Type Here to Get Search Results !

Ration Card Update: राशन कार्ड को लेकर जारी हुये नए नियम, जान लो वरना नहीं मिलेगा लाभ।

0

 

Ration Card Update: राशन कार्ड को लेकर जारी हुये नए नियम, जान लो वरना नहीं मिलेगा लाभ।

Ration Card Update, Ration Card Downloads, Ration Card Status

 दिनांक 15 जून के बाद नहीं मिलेगा इन राशन कार्ड धारकों को लाभ अथवा 30 जून के बाद के बाद मिलेगा गेंहू चावल इस तरह की अफवाए, पोस्ट या विडियो सोश्ल मीडिया जैसे वैबसाइट के माध्यम से बहुत तेजी से फैल रहीं हैं जबकि राशन के अपडेट को लेकर सरकार द्वारा अभी तक ऐसा कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है। कुछ लोग पब्लिसिटी पाने के कारण राशन कार्ड को लेकर तरह की पोस्ट या विडियो सोश्ल मीडिया जैसे वैबसाइट पर दाल रहे हैं । जबकि सरकार द्वार राशन कार्ड को लेकर अभी तक कोई नया अपडेट नहीं आया है। लोग झूठी पोस्ट और विडियो को देखकर परेशान हो रहें हैं। राशन कार्ड को लेकर सोश्ल मीडिया जैसी वैबसाइट पर फैलने वाली कुछ अफवाओं के बारे में आगे चर्चा करते है।  Ration Card New List 2024 

राशन कार्ड धारकों को 15 जून से पहले करानी पड़ेगी ई-केवाईसी :

इस अफवा को लेकर लोग लोगों की मन में तरह तरह के सवाल उठ रहे है कि ई -केवाईसी  क्या होती है और इसको कहाँ से कराना होगा। इस अफवा को लेकर हम आपको बताते है कि सरकार द्वारा इस तरह का अभी तक कोई निमय नहीं बयां गया है क्योंकि चल रहे लोकसभा इलैक्शन के कारण भारत में अभी आचार सहिंता चल रही है जिसके कारण कोई भी सरकारी विभाग के लिएकिसी भी तरह कि नए नियम बनाने के लिए सक्षम आदेश नहीं हैं ।

राशन कार्ड धारकों को 30 जून के बाद मिलेंगे गेंहू और चावल :

अभी तक राशन कार्ड वालों फ्री राशन के तौर पर बाजरा ,गेंहू और चावल मिल रहे थे लेकिन कुछ अफवाओं के अनुसार राशन कार्ड धारकों को राशन में बाजरा की जगह केवल गेंहू और चावल दिया जाएगा लेकिन सरकार द्वारा राशन को लेकर इस तरह की कोई निर्देश नहीं दिये गए हैं। सरकार द्वारा पहले जिस तरह से राशन कार्ड धारकों लाभ दिया जा रहा था वैसे ही मिलता रहेगा ।

राशन कार्ड के नए अपडेट लेकर अधिक जानकारी के लिए आप अपने राज्य खदध्य सुरक्षा विभाग की अधकारिक वैबसाइट पर जा सकते हैं।

नीचे कुछ राज्यो की अधकारिक वैबसाइट लिंक दिये गए है जिन पर जाकर आप राशन कार्ड राशन कार्ड को लेकर फ़ेल रही आफ़वाओं से मुक्त हो सकते हैं ।

  दिल्ली राज्य के लिए अधकारिक वैबसाइट : https://nfs.delhigovt.nic.in/

उत्तर प्रदेश राज्य के लिए अधकारिक वैबसाइट :  https://fcs.up.gov.in/

बिहार राज्य के लिए अधकारिक वैबसाइट : https://epds.bihar.gov.in/

 

Post a Comment

0 Comments

Show ad in Posts/Pages