Type Here to Get Search Results !

Online Ration Card Apply 2024 : घर बैठे मोबाइल से कैसे बनाये राशन कार्ड , आवेदन शुरू।

1

 Online Ration Card Apply 2024 : घर बैठे मोबाइल से कैसे बनाये  राशन कार्ड , आवेदन  शुरू 


जैस की हम जानते हैं  की राशन कार्ड के माध्यम से  भारत के करोड़ो  परिवार , सरकार द्वारा  दिये जाने वाले खाद्य सामाग्री का लाभ उठा रहें । ऐसे में यदि आप राशन कार्ड से मिलने वाले लाभों से वंचित है  और नया राशन कार्ड बनवाने की सोच रहे है  तो आपके लिए  यह पोस्ट बहुत ही आवश्यक होने वाली है क्योंकि Online Ration Card 2024  में राशन कार्ड को लेकर बड़े बदलाव किए गए हैं जिसे जानकार  कर आप अपना  Ration Card घर बैठ ही अपने मोबाइल से आसानी  अप्लाई कर सकत है । चलिये राशन कार्ड आवेदन संबन्धित जानकारी विस्तार से जानते हैं । Ration Card Online

राशन कार्ड के प्रकार :

केंद्र सरकार द्वारा भारत  के करोड़ो परिवारों की आर्थिक स्थिति को देखते हुये , विभिन्न श्रेणी के परिवारों के लिए, भिन्न -भिन्न योजनों का लाभ देने के लिए मुख्य तीन प्रकार के राशन कार्ड बनाये गये  हैं ।  जो निम्न इस प्रकार हैं -     1. एपीएल राशन कार्ड   2. बीपीएल राशन कार्ड      3. अन्तोदय राशन कार्ड 

  • एपीएल राशन कार्ड:

गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन कने वाले उन सभी परिवारों के लिए एपीएल राशन कार्ड जारी किया जाता है । भिन्न राज्यों में इसका रंग भिन्न हो सकता है लेकिन उत्तर प्रदेश राज्य में इसका रंग पीला होता है ।

  • बीपीएल राशन कार्ड :

यह राशन कार्ड उन परिवारों केलिए जारी किया जाता है जो गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन यापन करते  हैं । उत्तर प्रदेश राजी में इसे सफेद राशन कार्ड के नाम से भी जाना जाता है । 

  • अन्तोदय राशन कार्ड :

यह राशन कार्ड उन परिवारों के लिए जारी किया जाता है जो अत्यधिक गरीब हैं तथा जिनकी आर्थिक अत्यधिक दयनीय है । सामान्यता उत्तर प्रदेश राज्य में इसका रंग लाल  होता है ।

राशन कार्ड बनवाने के लिए  पात्रता :



  1. सामान्यता राशन कार्ड परिवार की महिला मुखिया के नाम से जारी किया जाता है तथा जो परिवार गरीब व गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहा हो ।
  2. आवेदक का भारत का मूल निवासी होना अत्यंत आवश्यक है अन्य किसी देश की नागरिकता वाले परिवारों को राशन कार्ड जारी नहीं किया जाएगा । 
  3. राशन कार्ड 18 बर्ष से ऊपर की आयु परिवार की महिला मुखिया के नाम से जारी किया जाएगा 

राशन कार्ड बनवाने के लिए  आवश्यक दस्तावेज़ :

  • परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • निवास प्रमाण 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर 
  • मुखिया का बैंक खाता 
  • पहचान पत्र 

राशन कार्ड के ऑनलाइन आवेदन कैसे करें :

भिन्न - भिन्न राज्यों की राशन कार्ड अप्लाई की  प्रक्रिया अलग अलग है  कुछ राज्यों में राशन कार्ड का आवेदन जन सेवा केन्द्रों  द्वारा क्या जा रहा है तथा  कुछ राज्यों की ओफ़्फ़िकीयल वैबसाइट पर जाकर आवेदक खुद  से अपना आवेदन कर सकते हैं ।
यहाँ कुछ राज्यों की ओफ़्फ़िकीयल वैबसाइट दी गई है जिन पर जाकर आसानी से अपना राशन कार्ड अप्लाई कर सकते हैं । Ration Card Apply Online 2024

दिल्ली राशन कार्ड के लिए आधिकारिक वैबसाइट :-https://nfs.delhigovt.nic.in/

बिहार  राशन कार्ड के लिए आधिकारिक वैबसाइट :- https://epds.bihar.gov.in/

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड के लिए आधिकारिक वैबसाइट :-  https://fcs.up.gov.in/


Post a Comment

1 Comments

Show ad in Posts/Pages